बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जारी करेगा 1,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 1,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने का निर्णय लिया है।

बैंक की कैपिटल रेजिंग समिति ने 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 500 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक इन बॉन्डों को एक या एक से अधिक किस्तों में जारी करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 112.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 113.50 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही शेयर में गिरावट आयी, मगर पौने 10 बजे इसने दोबारा ऊपर चढ़ना शुरू किया। कारोबार के दौरान शेयर का ऊपरी स्तर 114.40 रुपये और निचला स्तर 111.30 रुपये रहा। अंत में यह 0.35 रुपये या 0.31% की वृद्धि के साथ 113.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)