कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को नहीं मिली बॉम्बे उच्च न्यायालय से राहत

आज कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर 2.50% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

खबरों के अनुसार बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने आरबीआई (RBI) के उस फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया, जिसके तहत आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर उदय कोटक की तरजीही शेयर जारी कर हिस्सेदारी (Promoter Holding) घटाने की योजना पर रोक लगा दी थी। इसी खबर का बैंक के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा।
आरबीआई के आदेश के खिलाफ बैंक ने अदालत में याचिका दायर की थी। अगस्त में कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर उदय कोटक ने सामान्य इक्विटी शेयरों के बजाय तरजीही शेयरों के जरिये अपनी हिस्सेदारी घटाने का प्रस्ताव रखा था। मगर तब आरबीआई ने 10 दिनों के भीतर ही उनकी इस योजना पर रोक लगाते हुए कहा था कि सतत गैर-परिवर्तनीय वरीयता शेयर (पीएनसीपीसी) के जरिये शेयरधारिता घटाना सार्वजनिक शेयरधारक मानदंड को पूरा नहीं कर रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमोटर को एक निश्चित समय अवधि में अपनी शेयरधारिता घटानी थी। आरबीआई की ओर से कई बार यह समयसीमा बढ़ायी गयी। मगर फरवरी 2017 में आरबीआई ने उदय कोटक को 31 दिसंबर 2018 तक अपनी हिस्सेदारी 20% तक घटाने को कहा, जो सितंबर समाप्ति पर 29.73% थी।
उधर बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,255.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 1,265.95 रुपये पर खुल कर सत्र के मध्य में 1,209.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,424.00 रुपये है। अंत में यह 31.35 रुपये या 2.50% की गिरावट के साथ 1,223.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,33,420.46 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)