3.5% से अधिक चढ़ा अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) का शेयर

मॉर्गन स्टैनले इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर (Morgan Stanley India Infrastructure) द्वारा सहायक कंपनी में निवेश किये जाने की खबर का अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयर पर सकारात्मक पड़ा।

दोपहर पौने 2 बजे के करीब अशोक बिल्डकॉन के शेयर भाव में 3.5% से अधिक बढ़ोतरी दिख रही है। मॉर्गन स्टैनले अशोक बिल्डकॉन की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) इकाई यूनिसन एनवायरो (Unison Enviro) में 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
यूनिसन एनवायरो देश भर के शहरों और कस्बों में सीजीडी नेटवर्क तैयार और संचालित करती है। कंपनी के बोर्ड ने मॉर्गन स्टैनले को 150 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 127.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 134.40 रुपये पर खुल कर शुरुआती सत्र में ही 137.70 रुपये तक चढ़ा। साढ़े 10 बजे के बाद से यह मजबूती स्थिति में एक दायरे में रहा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.80 रुपये या 3.77% की बढ़ोतरी के साथ 132.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 196.73 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 93.15 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)