सफाई देने के बावजूद 4% से अधिक टूटा जेट एयरवेज (Jet Airways) का शेयर

आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में आज फिर से 4% से गिरावट देखने को मिल रही है।

कल खबर आयी थी कि मध्य-पूर्व की प्रमुख विमानन इतिहाद, जेट एयरवेज में और निवेश करने को लेकर तैयार है। मगर इतिहाद ने इसके लिए काफी सख्त शर्तें रखी हैं। इन शर्तों में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनके पूरे परिवार का कंपनी प्रबंधन से बाहर निकलना और इसके शेयर के 15 जनवरी के बंद भाव की तुलना में करीब 50% डिस्काउंट पर निवेश शामिल है।
इस खबर पर बीएसई ने जेट एयरवेज से जवाब माँगा था। कंपनी ने जवाब में इतिहाद के साथ डिस्काउंट पर निवेश के लिए बातचीत से इंकार किया है। साथ ही जेट ने स्पष्ट किया है कि कंपनी लागत में कटौती, कर्ज के बोझ को कम करने और पैसा जुटाने के कई विकल्पों पर काम कर रही है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 271.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 263.00 रुपये पर खुल अभी तक के कारोबार में 256.60 रुपये के निचले स्तर तक नीचे गिरा है। करीब सवा 12 बजे यह 11.00 रुपये या 4.06% की गिरावट के साथ 260.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)