इन्फोसिस (Infosys) ने मिलाया ह्यूलेट पैकर्ड (Hewlett Packard) से हाथ

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ह्यूलेट पैकर्ड (Hewlett Packard) या एचपी के साथ साझेदारी की है।

करार के तहत इन्फोसिस, एचपी के नये उपभोग आधारित आईटी मॉडल 'एचपीई ग्रीनलेक' के जरिये अपने ग्राहकों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लायेगी।
इस साझेदारी से इन्फोसिस की ग्राहक कंपनियों के लिए स्मार्ट इन्फ्रा निवेश और उपभोग के लिए भुगतान काफी आसान हो जायेगा। ग्राहक कंपनियों को सुरक्षित निजी क्लाउड प्राप्त होने का भी लाभ मिलेगा। हालाँकि इस खबर का इन्फोसिस के शेयर पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 731.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की कमजोरी के साथ 729.50 रुपये पर खुला। बाजार में सुस्ती के बीच अभी तक के कारोबार में इन्फोसिस हरे निशान में नहीं आ पाया है। सवा 10 बजे के करीब यह 8.10 रुपये या 1.11% की गिरावट के साथ 723.35 रुपये पर चल रहा है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इन्फोसिस के शेयर का शिखर 754.95 रुपये और तलहटी 545.85 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)