शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ओएनजीसी, नेस्ले, जेट एयरवेज, जेके टायर और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, नेस्ले, जेट एयरवेज, जेके टायर और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - ऐम्टेक ऑटो, गर्ग फाइनेंस, इंटीग्रेटेड टेक, सिद्ध वेंचर्स, वीसीयू डेटा मैनेजमेंट
जेट एयरवेज - बोर्ड ने बैंक नेतृत्व वाली प्रोविजनल समाधान योजना को मंजूरी दी।
इन्फीबीम - कंपनी का तिमाही मुनाफा 1.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27 करोड़ रुपये रहा।
जेके टायर - तिमाही मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़ कर 26.7 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
टाटा टेलीसर्विसेज - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 409.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - तिमाही मुनाफा 99% घट कर 0.2 करोड़ रुपये रह गया।
नेस्को - तिमाही मुनाफा 4.1% की गिरावट के साथ 42 करोड़ रुपये रह गया।
ओएनजीसी - तिमाही मुनाफा 8,262.7 करोड़ रुपये और आमदनी 27,794 करोड़ रुपये रही।
ग्लेनमार्क फार्मा - तिमाही मुनाफा 15.2% की बढ़ोतरी के साथ 107.6 करोड़ रुपये रहा।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - तिमाही में 202.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
नेस्ले - तिमाही मुनाफा 9.6% की बढ़ोतरी के साथ 341.8 करोड़ रुपये रहा।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज - 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,023.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)