मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) : बलेनो (Baleno) पर 30,000 रुपये की छूट

खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने सबकॉम्पैक्ट मॉडल बलेनो (Baleno) पर 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

खबर के मुताबिक मारुति शॉरूमों से अपना स्टॉक समाप्त करने के लिए यह छूट दे रही है ताकि कार के नये मॉडलों का रास्ता साफ हो। हालाँकि यह छूट केवल बलेनो के कुछ मॉडलों पर ही है, जिनमें प्री-फेसलिफ्ट बलेनो 2018 शामिल है।
इससे पहले पिछले हफ्ते भी खबर आयी थी कि बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर होने के बावजूद जनवरी 2019 में बिक्री में केवल 0.2% की बढ़ोतरी के कारण मारुति सुजुकी अपने कई मॉडलों पर 63,000 रुपये तक की छूट दे रही है। जानकारों ने संभावना जतायी थी कि मारुति अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कारों पर छूट दे रही है।
खबर में मारुति सुजुकी के जिन वाहनों पर छूट मिलने का जिक्र था, उनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, स्विफ्ट, सेलेरियो एक्स, सेलेरियो, डिजायर, विटारा ब्रेजा, ओमनी और ईको शामिल हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,017.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 7,046.00 रुपये पर खुला। 11 बजे तक एक दायरे में कारोबार करने के बाद इसमें कमजोरी आनी शुरू हुई, शेयर 6,900 रुपये तक गिरा। अंत में यह 97.05 रुपये या 1.38% की गिरावट के साथ 6,920.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 9,922.85 रुपये और सबसे निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)