जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) ने जेपी इन्फ्राटेक का पूरा बकाया चुकाने की पेशकश की

खबरों के अनुसार कर्ज में डूबी जेपी इन्फ्राटेक (Jaypee Infratech) की प्रमोटर जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) ने कंपनी को दिवाला कार्रवाई से निकालने के लिए अंतिम समय में एक पेशकश की है।

खबर है कि 15 फरवरी को लिखे एक पत्र में जयप्रकाश एसोसिएट्स ने दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 12ए के तहत जेपी इन्फ्राटेक के वित्तीय और परिचालन लेनदारों के सामने प्रस्ताव रखा है।
प्रस्ताव के तहत जयप्रकाश एसोसिएट्स ने जेपी इन्फ्रा के वित्तीय लेनदारों के सामने 1,500 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान के साथ ही ऋण-परिसंपत्ति विनिमय के माध्यम से बकाया के निपटान के लिए जेपी इन्फ्रा की लैंड बैंक एसपीवी (जिसके पास 1,475 एकड़ जमीन है) की 100% हिस्सेदारी के हस्तांतरण से 4,858 करोड़ रुपये चुकाने की पेशकश रखी है।
पेशकश में 0.01% प्रति वर्ष की कूपन दर पर 2,000 करोड़ रुपये के वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर भी शामिल हैं। हालाँकि कंपनी ने वित्तीय लेनदारों से 1,425 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान की पूरी छूट भी माँगी है।
साथ ही कंपनी ने घर खरीदारों के लिए तीन साल में विश्टाउन नोएडा परियोजना और चार साल की अवधि में मीरापुर के एलपी-3 परियोजना को पूरा करने का भी प्रस्ताव रखा है।
बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स ने ऐसे समय प्रस्ताव रखा है, जब पहले से ही एनबीसीसी और सुरक्षा ग्रुप ने जेपी इन्फ्रा के लिए अपनी निविदाएँ दाखिल कर दी हैं।
हालाँकि इस खबर से जयप्रकाश एसोसिएट्स और जेपी इन्फ्रा के शेयरों पर अच्छा असर पड़ा है। सुबह 10.40 बजे के करीब जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 1.00% और जेपी इन्फ्रा का शेयर 4.74% बढ़ोतरी दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)