फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) बेचेगी आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट में हिस्सेदारी, शेयर मजबूत

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) सिंगापुर में स्थित आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट (RHT Health Trust) में हिस्सेदारी बेचेगी।

हाल ही में खबर आयी थी कि कंपनी हिस्सेदारी बिकवाली के लिए खरीदारों की तलाश कर रही है। हालाँकि फोर्टिस हेल्थकेयर ने यह भी स्पष्ट किया था कि यह निर्णय शुरुआती है और इसके लिए अभी कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।
मगर अब फोर्टिस हेल्थकेयर की सहायक कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल (Fortis Healthcare International) ने स्पष्ट किया है कि कंपनी आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट में हिस्सेदारी बेचने के लिए कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।
दूसरी ओर बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 136.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 136.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 144.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.75 रुपये या 2.75% की मजबूती के साथ 140.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,588.24 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 160.90 रुपये और निचला स्तर 126.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)