वोट डालें और 199 रुपये में करवायें दोपहिया वाहन की सर्विस : हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)

देश की सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने 2019 के आम चुनावों में अपने उपभोक्ताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है।

योजना के तहत हीरो मोटोकॉर्प के उपभोक्ता वोट डालने के बाद उंगली पर मतदाता की स्याही के निशान के साथ कंपनी की डीलरशिप और कार्यशालाओं पर जाकर मुफ्त में वाहन की वाशिंग और केवल 199 रुपये में वाहन की सर्विस करवा सकते हैं।
यह योजना अप्रैल-मई 2019 के दौरान प्रत्येक शहर में मतदान के दिन के दो दिन बाद तक उपलब्ध होगी। उपभोक्ता वाहन-सर्विसिंग पैकेज की प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 2,602.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,644.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 39.05 रुपये या 1.50% की मजबूती के साथ 2,641.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 52,668.98 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,862.00 रुपये और निचला स्तर 2,517.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2019)