हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) : सहायक कंपनी करेगी टोयोटा को एल्युमीनियम की आपूर्ति

जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी टोयोटा आरएवी4 (RAV4) के 2019 मॉडल के लिए एल्युमीनियम की आपूर्ति के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की सहायक कंपनी नोवेलिस (Novelis) को चुना है।

आरएवी4 देश में टोयोटा का सर्वाधिक बिकने वाला वाहन है। साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला नॉन-पिक-ट्रक भी है।
नये और बेहतर डिजाइन के साथ आरएवी4 का नवीनतम मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में 4% हल्का है, जिसमें हुड, फेंडर्स और लिफ्ट गेट में नोवेलिस एल्युमीनियम शामिल है। नया आरएवी4 उपभोक्ताओं को एक मजबूत डिजाइन, अतिरिक्त सुरक्षा तकनीक और ऑफ-रोड क्षमताएँ प्रदान करता है।
उधर बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 7.15 रुपये या 3.33% की कमजोरी के साथ 207.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,539.42 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 267.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 182.55 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2019)