ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने जारी किये 'ग्रीन बॉन्ड्स'

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 4 करोड़ डॉलर (करीब 277.5 करोड़ रुपये) के ग्रीन बॉन्ड्स जारी किये हैं।

बैंक ने अपनी गिफ्ट सिटी शाखा के जरिये जीएमटीएन प्रोग्राम के तहत 5 वर्षीय सीनियर फिक्स्ड रेट ग्रीन बॉन्ड्स जारी किये हैं।
इससे पहले हाल ही ऐक्सिस बैंक ने 02 रुपये प्रति वाले 2,62,772 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे, जिससे इसकी चुकता पूँजी 514.43 करोड़ रुपये की हो गयी थी।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार को 0.55 रुपये या 0.07% की मजबूती के साथ 771.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,98,346.76 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 788.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 479.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है।
1993 में शुरू हुए ऐक्सिस बैंक की करीब 4,000 शाखाएँ और 12,705 एटीएम हैं। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2019)