शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एसीसी, टाटा पावर, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और एनबीसीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एसीसी, टाटा पावर, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और एनबीसीसी शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - भारती इन्फ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इंडिया ग्रिड ट्रस्ट, महिंद्रा फाइनेंशियल, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स, एग्रो टेक फूड्स, बनारस होटल, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, मीरा इंडस्ट्रीज, मुथूट कैपिटल सर्विसेज और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस
एसीसी - एसीसी का तिमाही मुनाफा 38.3% की बढ़ोतरी के साथ 346 करोड़ रुपये पर पहुँचा।
टाटा ग्लोबल बेवरेजेज - तिमाही मुनाफा 61.5% की बढ़ोतरी के साथ 22.9 करोड़ रुपये रह गया।
कोरोमंडल इंटरनेशनल - मुनाफा 23.2% की बढ़ोतरी के साथ 110.4 करोड़ रुपये हो गया।
स्टरलाइट टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 10.6% की वृद्धि के साथ 163.2 करोड़ रुपये रहा।
टाटा पावर - सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी ने अपनी 32 मेगावाट विंड संपत्तियों को बेचने के लिए करार किया।
इंडसइंड बैंक - एनसीएलटी ने इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंशियल के विलय को मंजूरी दी।
मैकनली भारत - स्वतंत्र निदेशक वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दिया।
मारुति सुजुकी - मारुति ने नयी ऑल्टो पेश की।
एनबीसीसी - कंपनी को 4.4 करोड़ डॉलर के ठेके मिले।
एसएमएल इसुजु - कंपनी ने दो नये वाहन पेश किये। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)