शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : मारुति सुजुकी, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील, लार्सन ऐंड टुब्रो और भारती इन्फ्राटेल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मारुति सुजुकी, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील, लार्सन ऐंड टुब्रो और भारती इन्फ्राटेल शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - मारुति सुजुकी, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बायोकॉन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला मनी, सीएंट, इंडियाबुल्स वेंचर्स, एमसीएक्स, नेस्ले इंडिया, ओरिएंट होटल्स और रैलीज इंडिया
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस - तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 6.9% की गिरावट के साथ 1,001.4 करोड़ रुपये रह गया।
एसबीआई - बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष में 2.5 अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी।
भारती इन्फ्राटेल - कंपनी का मुनाफा 606 करोड़ रुपये के मुकाबले 608 करोड़ रुपये हो गया।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - कंपनी ने संदीप कालरा को अध्यण - प्रौद्योगिकी सेवा के रूप में नियुक्त किया है।
ऑयल इंडिया - बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को वास्तविक वेतन के आधार पर कर्मचारी पेंशन योजना की दिशा में योगदान करने के लिए विकल्प देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
इप्का केमिकल - 108.5 करोड़ रुपये में रामदेव केमिकल को अधिग्रहित करेगी।
ओरिएंट होटल्स - आज डिबेंचर जारी करके वित्त जुटाने पर विचार करेगी।
टाटा इलेक्सी - कंपनी ने मनोज राघवन को कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने केंद्र सरकार को 162.5 करोड़ शेयर आवंटित किये। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)