सपाट रहा भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का मुनाफा, आमदनी घटी

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का मुनाफा लगभग सपाट रहा।

कंपनी का मुनाफा 606 करोड़ रुपये की तुलना में 607.6 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 3,662.2 करोड़ रुपये से 2% की गिरावट के साथ 3,600.3 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर भारती इन्फ्राटेल का एबिटा 1,605.6 करोड़ रुपये की तुलना में 4% की गिरावट के कारण 1,534 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 123 आधार अंक घट कर 42.6% रह गया। भारती इन्फ्राटेल की अन्य आमदनी 95.6 करोड़ रुपये से 57% गिर कर 40.8 करोड़ रुपये रह गयी। अन्य आमदनी में गिरावट का कंपनी के नतीजों पर नकारात्मक असर पड़ा।
गौरतलब है कि कंपनी के टावरों की संख्या तिमाही आधार पर 24 घट कर 92,277 रह गयी। तिमाही आधार पर भारती इन्फ्राटेल की प्रति माह प्रति टावर शेयरिंग आमदनी 75,775 रुपये के मुकाबले 76,159 रुपये रहा। कंपनी का औसत शेयरिंग फैक्टर 1.89 गुना के मुकाबले 1.88 गुना और क्लोजिंग शेयरिंग फैक्टर 1.89 गुना से 1.87 गुना रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 302.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले भारी गिरावट के साथ 290.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 10.75 रुपये या 3.56% की कमजोरी के साथ 291.40 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 53,897.58 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)