यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 6% से ज्यादा तेजी

आज यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 6% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल खबरों के अनुसार यस बैंक अपने बैड लोन (Bad Loans) संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) के बजाय फंड्स (Funds) को अधिक बेचेगा। नियामक जाँच के बाद गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) से निपटने के लिए यस बैंक अपनी पहले की नीति को उलटने की कोशिश कर रहा है। इसी योजना के तहत बैंक ने यह निर्णय लिया है।
खबर है कि आरबीआई ने जाँच में पाया था कि यस बैंक 100% मूल्य कटौती पर बैंड लोन बेच रहा है, जिसके बाद अब बैंक ने दो एआरसी को बैड लोन की बिक्री रोक दी है। अब यस बैंक एनपीए खातों को ई-निविदा के जरिये बेचेगा।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 134.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 142.05 रुपये पर खुला और पौने 1 बजे के करीब 144.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 1.30 बजे यस बैंक के शेयरों में 8.20 रुपये या 6.09% की तेजी के साथ 142.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,090.26 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 133.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)