ब्याज आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 66.2% की भारी गिरावट दर्ज की गयी है।

2018 की समान तिमाही में 954 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक ने 360 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान इंडसइंड बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 11.2% बढ़ कर 2,232.40 करोड़ रुपये रही।
इंडसइंड बैंक के प्रोविजन भी 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 606.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,561 करोड़ रुपये के हो गये, जिसमें 70% हिस्सा आईएलऐंडएफएस से संबंधित है। इसी दौरान इंडसइंड बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.83% की तुलना में सपाट 3.84% रहा।
साथ ही तिमाही में इंडसइंड बैंक की संपत्ति गुणवत्ता भी खराब हुई है। साल दर साल आधार पर बैंक का सकल एनपीए अनुपात 1.17% से बढ़ कर 2.10% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.51% की तुलना में 1.21% हो गया। पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले बैंक की मुख्य शुल्क आमदनी 27% और कुल शुल्क आमदनी 29% बढ़ी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार बेहतर ऋण और अन्य आमदनी में वृद्धि के कारण इंडसइंड बैंक का कारोबारी प्रदर्शन मजबूत रहा। हालाँकि आईएलऐंडएफएस के लिए उच्च प्रावधानों का बैंक के मुनाफे पर नकारात्मक असर पड़ा।
हालाँकि मुनाफे में भारी गिरावट के बावजूद इंडसइंड बैंक का शेयर मजबूत स्थिति में है। 1,447.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,454.00 रुपये इंडसइंड बैंक का शेयर पौने 2 बजे तक दबाव में रहा। इसके बाद शुरू हुई खरीदारी से यह 1,535.75 रुपये तक चढ़ा। करीब 2.340 बजे बैंक के शेयरों में 58.95 रुपये या 4.07% की मजबूती के साथ 1,506.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 90,684.55 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,037.90 रुपये और निचला स्तर 1,333.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)