आमदनी में जोरदार बढ़ोतरी के बावजूद घटा अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) का मुनाफा

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के मुनाफे में 47.1% की गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी का तिमाही मुनाफा 185.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 97.99 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 702.3 करोड़ रुपये से 86.2% अधिक 1,307.4 करोड़ रुपये रही। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि अशोक बिल्डकॉन के नतीजे हर मामले में अनुमानों से बेहतर रहे हैं।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा मार्जिन 237 आधार अंक सुधर कर 13.9% रहा।
उधर बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 119.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 120.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 126.25 रुपये तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 2.80 रुपये या 2.34% की मजबूती के साथ 122.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,478.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 186.20 रुपये और निचला स्तर 93.15 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)