ठेका मिलने से जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) के शेयर में 9% से ज्यादा मजबूती

प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) के शेयर में 9% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

जेएमसी प्रोजेक्ट्स को दक्षिण भारत में 616 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस घोषणा का कंपनी के शेयर पर शानदार असर दिख रहा है।
ठेके के तहत जेएमसी प्रोजेक्ट्स को आवासीय और वाणिज्यिक परियोजना तैयार करनी है।
बीएसई में जेएमसी प्रोजेक्ट्स का शेयर 118.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 122.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 134.40 रुपये तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 10.75 रुपये या 9.09% की वृद्धि के साथ 129.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर जेएमसी प्रोजेक्ट्स की बाजार पूँजी 2,165.98 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 142.00 रुपये और निचला स्तर 67.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)