केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) ने छुआ सर्वकालिक उच्चतम शिखर

केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर ने आज अपना सर्वकालिक उच्चतम शिखर छू लिया।

आज केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में मजबूती आयी है। बीते मंगलवार 21 मई को केईआई इंडस्ट्रीज ने अपने जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किये थे। साल दर साल आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 21% और आमदनी में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
केईआई इंडस्ट्रीज ने 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,259 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ 60 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान केईआई इंडस्ट्रीज का ऑपरेटिंग मुनाफा 101 करोड़ रुपये के मुकाबले 36% की बढ़ोतरी के साथ 138 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर 466.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 472.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 513.80 रुपये तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सबसे ऊँचा स्तर है।
करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयरों में 29.10 रुपये या 6.24% की वृद्धि के साथ 495.10 रुपये के भाव पर कारोबार चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,907.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 248.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)