पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) के मुनाफे में 25.5% और आमदनी में 41.7% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में पीएनसी इन्फ्रा (PNC Infra) के मुनाफे में 25.5% और आमदनी में 41.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

पीएनसी इन्फ्रा ने 111.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 139.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके अलावा पीएनसी इन्फ्राटेक की शुद्ध आमदनी 758.88 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,075.71 करोड़ रुपये रही। हालाँकि सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 167.55 करोड़ रुपये से 2.45% की गिरावट के साथ 163.44 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन 50 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 14.1% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार पीएनसी इन्फ्राटेक के वित्तीय नतीजे हर मामले में अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने पीएनसी इन्फ्राटेक के लिए 65.8 करोड़ रुपये के मुनाफे और 790.3 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में पीएनसी इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार को 8.60 रुपये या 5.04% की वृद्धि के साथ 179.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,602.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 184.50 रुपये और निचला स्तर 122.70 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)