केनरा बैंक (Canara Bank) की 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) की 6,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना है।

बैंक यह पूँजी योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू के माध्यम से जुटायेगा। केनरा बैंक ने इस प्रक्रिया के लिए पाँच मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
31 मार्च 2019 को केनरा बैंक की इक्विटी पूँजी 753.24 करोड़ रुपये थी, जिसमें से सरकार के पास 70.62% और जनता के पास शेष 29.38% हिस्सेदारी थी।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 263.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में लगभग सपाट 263.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 261.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.36% की कमजोरी के साथ 262.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 19,765.14
करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 302.10 रुपये और निचला स्तर 205.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)