केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक मंडल ने 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को दी मंजूरी

आज सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में चालू वित्त वर्ष के दौरान 12,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इनमें से बैंक 6,000 करोड़ रुपये योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) / राइट्स इश्यू / ईएसपीएस / निजी प्लेसमेंट / अधिमान्य आवंटन या किसी अन्य माध्यम से जुटायेगी। साथ ही बाकी 6,000 करोड़ रुपये बॉन्ड जारी करके जुटाये जायेंगे।
उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 258.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 259.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 266.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 1.75 रुपये या 0.68% की बढ़ोतरी के साथ 260.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 19,606.96 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 260.30 रुपये और निचला स्तर 302.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)