महिंद्रा (Mahindra) के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बढ़ाये वाहन के दाम

महिंद्रा (Mahindra) के बाद अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार डिजायर (Dzire) की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है।

मारुति ने कार में ''एआईएस 145 सुरक्षा मानक'' शामिल करने की वजह से बढ़ी लागत के कारण डिजायर के दाम बढ़ाये हैं। बता दें कि डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट अब बीएस-6 मानदंडों से भी लैस होगा।
मारुति डिजायर के सभी वेरिएंट के दाम बढ़ेंगे, जिनकी दिल्ली और एनसीआर में एक्स-शोरूम कीमत 5,82,613 रुपये से लेकर 9,57,622 रुपये तक है। एक अनुमान के अनुसार डिजायर का डीजल वेरिएंट 3,000 रुपये और पेट्रोल वेरिएंट 13,000 रुपये तक महँगा हो सकता है।
इससे पहले महिंद्रा ने वाहनों के दाम बढ़ाने के पीछे भारत में सभी यात्री वाहनों में एआईएस 145 सुरक्षा मानक लागू होने का हवाला देते हुए अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
बीएसई में मारुति का शेयर 6,637.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 6,565.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार के दौरान यह 6,405.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 123.30 रुपये या 1.86% की कमजोरी के साथ 6,514.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,96,774.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)