नये संयंत्र के शुभारंभ की घोषणा से 2.5% से ज्यादा चढ़ा वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) का शेयर

विश्व में बड़े व्यास वाले पाइप की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयर में 2.5% से ज्यादा की मजबूती आयी है।

कंपनी ने मध्य प्रदेश के जमुनिया (भोपाल के नजदीक) में अपने स्पाइरल (घुमावदार) पाइप संयंत्र में कारोबारी उत्पादन शुरू कर दिया है। इस संयंत्र की वार्षिक क्षमता 175 केएमटी (किलो मेट्रिक टन) की है।
इसी घोषणा से वेलस्पन के शेयर को सहारा मिल रहा है। बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 136.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 138.20 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार के दौरान यह 140.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 3.80 रुपये या 2.78% की मजबूती के साथ 140.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,726.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 186.90 रुपये और निचला स्तर 89.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)