तो इसलिए चढ़ा नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (Nila Infrastructures) का शेयर

नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (Nila Infrastructures) के शेयर में 4.50% से अधिक की बढ़त दिख रही है।

कंपनी के शेयर में तेजी इसे गुजरात सरकार से ठेका मिलने के कारण आयी है। कंपनी को गुजरात सरकार के शहरी विकास एवं ग्रामीण आवास विभाग की सार्वजनिक आवासीय योजना का पुनर्विकास - 2016 के सोनारिया ब्लॉक, रिखियाल-असरवा, अहमदाबाद में एकीकृत समूह आवास सुविधा तैयार करनी है।
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने इस परियोजना की अनुमानित लागत 58.59 करोड़ रुपये बतायी है, जिसे 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।
बीएसई में नीला इन्फ्रा का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 6.53 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका निचला स्तर भी रहा है। 7.14 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.30 रुपये या 4.59% की बढ़ोतरी के साथ 6.83 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 269.03 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में नीला इन्फ्रा का शेयर 15.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की तरफ 5.80 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)