कोका-कोला (Coca-Cola) खरीद सकती है कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) में हिस्सेदारी

खबरों के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी पेय उत्पाद निर्माता कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) या सीसीडी में हिस्सेदारी खरीद सकती है।

कैफे कॉफी डे बीएसई पर सूचीबद्ध कॉफी डे एंटरप्रइजेज (Coffee Day Enterprises) की सहायक कंपनी कॉफी डे ग्लोबल (Coffee Day Global) द्वारा संचालित कैफे ऋ्ंख्ला है। 10 महीने पहले ही कोका-कोला ने 5.1 अरब डॉलर के सौदे में यूके की कोस्टा कॉफी (Costa Coffee) का अधिग्रहण किया है।
खबर के मुताबिक कोका-कोला सीसीडी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत कर रही है। जानकारों का मानना है कि कोका-कोला द्वारा हिस्सेदारी खरीदने से सीसीडी को अपना कर्ज घटाने में काफी मिलेगी। मार्च 2019 तक कंपनी पर 6,547 करोड़ रुपये का कर्ज है, जो इसकी 2,529 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति का ढाई गुना है।
इस खबर के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में कॉफी डे का शेयर 224.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को मजबूती के साथ 239.30 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 249.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 10.15 रुपये या 4.53% की मजबूती के साथ 234.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,946.46 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 325.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 210.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)