लेनदारों के बीच हुए करार से रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) में 12% से ज्यादा की उछाल

रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के शेयर ने 12% से ज्यादा की उछाल मारी है।

रिलायंस इन्फ्रा के 16 लेनदारों ने इंटर-क्रेडिटर समझौते (आईसीए) पर हस्ताक्षर कर दिये, जिससे कंपनी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। 07 जून जारी किये गये आरबीआई (RBI) के सर्कुलर के मुताबिक रिलायंस इन्फ्रा के ऋण के समाधान के लिए इसके 100% कर्जदाताओं ने आईसीए पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
इससे कंपनी को समाधान योजना लागू करने के लिए 180 दिनों की मोहलत मिल गयी है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपनी कई संपत्तियों की बिक्री की उन्नत प्रगति के आधार पर 180 दिन की समयसीमा से पहले समाधान योजना को अच्छी तरह से लागू करने का विश्वास जताया है।
आरबीआई के नियमानुसार समाधान योजना के लिए ऋण मूल्य के 75% ऋणदाताओं और ऋणदाताओं की संख्या में से 60% का सहमत होना जरूरी होता है।
रिलायंस इन्फ्रा की योजना संपत्तियों को बेच कर अपना कर्ज चुकाने की है।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 46.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 46.15 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 53.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 5.70 रुपये या 12.39% की मजबूती के साथ 51.70 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,357.03 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 488.50 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 37.30 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)