केपीआर मिल (KPR Mill) ने वापस लिया बायबैक निर्णय, शेयर फिसला

कपड़ा निर्माता केपीआर मिल (KPR Mill) ने 263.31 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) का निर्णय वापस लिया है।

कंपनी ने इसके पीछे बजट 2019 में सूचीबद्ध कंपनियों के बायबैक इश्यू पर लगाये 20% कर को कारण बताया है। केपीआर मिल ने अपने निर्णय के बारे में बाजार नियामक सेबी (SEBI) को अवगत करा दिया है।
गौरतलब है कि केपीआर मिल ने 30 अप्रैल 2019 को 702 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 37,50,784 इक्विटी शेयरों (5.17% शेयर पूँजी) को वापस खरीदने का निर्णय लिया था, जिस पर कंपनी 263.31 करोड़ रुपये खर्च करती। बजट में बायबैक पर कर लगाने की वजह से शेयरों की वापस खरीद का फैसला वापस लेने वाली केपीआर मिल पहली कंपनी है।
बायबैक का निर्णय वापस लिये जाने का केपीआर मिल के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। बीएसई में केपीआर मिल का शेयर 608.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 571.25 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 570.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 12.15 रुपये या 2.00% की कमजोरी के साथ 595.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,323.53 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)