तो इसलिए होने जा रही है एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निदेशक मंडल की बैठक

20 जुलाई को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।

उस बैठक में निदेशक मंडल एचडीएफसी बैंक के संचालन के 25 साल पूरे होने के अवसर पर चालू वित्त वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर विशेष लाभांश की घोषणा करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,396.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 2,414.80 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद बैंक का शेयर 2,418.40 रुपये तक चढ़ा। मगर 10 बजे हुई बिकवाली से यह सपाट स्थिति में आ गया।
करीब 11 बजे बैंक का शेयर बिना किसी बदलाव के 2,396.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,54,822.81 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 2,502.90 रुपये और निचला स्तर 1,884.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)