आरबीआई (RBI) ने ठोका एसआबीई (SBI) पर जुर्माना

आरबीआई (RBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसआबीई (SBI) पर 7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

केंद्रीय बैंक ने एसबीआई पर यह जुर्माना संपत्ति वर्गीकरण मानदंड, चालू खातों को खोलने और संचालन के लिए आचार संहिता और बड़े क्रेडिट पर सूचना के केंद्रीय भंडार पर डेटा की जानकारी देने, धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन और धोखाधड़ी की वर्गीकरण और रिपोर्टिंग के दिशानिर्देशों के पालन न करने के कारण लगाया है।
विभिन्न सुरक्षा और अन्य कारणों से आरबीआई ने इस साल में कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसबीआई, कॉर्पोरेशन बैंक, इलाहबाद बैंक सहित 40 से ज्यादा बैंकों पर जुर्माना ठोका है। जानकारों के मुताबिक पिछले साल सामने आये पीएनबी घोटाले के बाद आरबीआई ने बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य के मद्देनजर बैंकों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए ये जुर्माने लगाये हैं।
इस बीच बीएसई में एसबीआई का शेयर 359.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 358.80 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुलने के बाद एसबीआई के शेयरों में खरीदारी देखी गयी, जिससे यह 365.85 रुपये तक चढ़ा।
करीब 3 बजे एसबीआई के शेयरों में 3.85 रुपये या 1.07% की बढ़ोतरी के साथ 363.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,24,677.37 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 373.40 रुपये और निचला स्तर 247.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)