ल्युपिन (Lupin) को नयी क्रीम के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (यूएसएफडीए) से एक नयी क्रीम के लिए मंजूरी मिल गयी है।

ल्युपिन को हाइड्रोकार्टिसोन वैलेरेट क्रीम (Hydrocortisone Valerate Cream) के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो एक अन्य दवा कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) की वेस्टकोर्ट Westcort) का जेनेरिक संस्करण है।
इस क्रीम की अमेरिका में मार्च 2019 तक पिछले एक साल की अवधि में बिक्री करीब 1.5 करोड़ डॉलर की रही थी। इसका इस्तेमाल वयस्क रोगियों में कॉर्टिकोस्टेरॉइड अनुक्रियाशील डर्माटोज की सूजन और और प्रुरिटिक से राहत पहुँचाने के लिए किया जाता है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 734.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 733.00 रुपये पर खुल कर आज पूरे सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका। अंत में यह 5.70 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 728.65 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,978.96 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 986.00 रुपये और निचला स्तर 697.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)