बीएचईएल (BHEL) ने भूटान में शुरू की नयी इकाई

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने भूटान में एक नयी इकाई का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने थिम्फू, भूटान में 720 मेगावाट (180X4) की मंगदेछु जलविद्युत परियोजना की 180 मेगावाट की चौथी और अंतिम इकाई का शुभारंभ कर दिया है। बीएचईएल की इस इकाई का उद्घाटन हाल ही में भूटान यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया। इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग (Lotay Tshering) मौजूद रहे।
बीएचईएल ने इससे पहले भूटान में चुकुहा, कुरिचू और तला जैसी प्रमुख परियोजनाएँ शुरू की हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 49.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 49.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 47.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.75 रुपये या 3.50% की कमजोरी के साथ 48.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,783.55 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2019)