रिलायंस इंडस्ट्रीज की विदेशों में खुदरा कंपनियों के अधिग्रहण की योजना

खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की विदेशों में खुदरा कंपनियों के अधिग्रहण की योजना है।

कंपनी उपभोक्ता बाजारों में अपने विस्तार की योजना के तहत विदेशों में फैशन और बच्चों के कपड़ों की खुदरा विक्रेता इकाइयों को खरीदने के साथ ही ग्लोबल स्पोर्ट्स और सौंदर्य ब्रांड के साथ साझेदारी करने पर ध्यान दे रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands) पहले से ही ब्रिटिश लेबल बरबरी (Burberry), जूते निर्माता स्टीव मैडेन (Steve Madden) और न्यूयॉर्क का आइकोनिक्स ब्रांड ग्रुप (Iconix Brand Group) जैसे करीब 40 विदेशी भागीदारों के साथ भारत में हाई-एंड स्टोरों का संचालन कर रही है।
जुलाई में रिलायंस ब्रांड्स ने दुनिया की सबसे पुरानी खिलौना कंपनी हैमलीज (Hamleys) का अधिग्रहण किया था।
उधर शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 24.20 रुपये या 2.02% की वृद्धि के साथ 1,222.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,74,957.81 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 1,017.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2019)