कोलकाता से हो ची मिन्ह सिटी के लिए उड़ान शुरू करेगी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation)

खबरों के अनुसार इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) 18 अक्टूबर से कोलकाता से हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है।

यह वियतनाम में कंपनी का दूसरा गंतव्य होगा। हो ची मिन्ह सिटी से पहले कंपनी 03 अक्टूबर से कोलकाता से वियतनाम की राजधानी हनोई के लिए हवाई यात्रा सेवा शुरू करेगी।
इंटरग्लोब एविएशन हनोई और हो ची मिन्ह सिटी दोनों शहरों के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करेगी। हो ची मिन्ह सिटी इंटरग्लोब एविएशन का दक्षिण-पूर्व एशियाई में सातवाँ गंतव्य होगा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 14.55 रुपये या 0.89% की बढ़ोतरी के साथ 1,647.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 63,352.98 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,716.70 रुपये और निचला स्तर 697.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2019)