ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) के घाना सीसा रिसाइक्लिंग संयंत्र की क्षमता हुई दोगुनी

सीसा धातु उत्पादक और निर्यातक ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) की अफ्रीकी देश घाना में स्थित सहायक कंपनी रिसाइक्लर्स घाना (Recyclers Ghana) ने अपने सीसा संयंत्र की क्षमता दोगुनी तक बढ़ा ली है।

रिसाइक्लर्स घाना ने अपने सीसा संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 6,000 मिलियन टन से बढ़ा कर 12,000 मिलियन टन कर ली है।
समूह ने इस संयंत्र की स्थापना के लिए 21 करोड़ रुपये का निवेश किया था। घाना संयंत्र से उत्पादन यूरोपीय और अमेरिकी बाजार को पूरा करने के लिए कंपनी को एक रणनीतिक लाभ मिलता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में ग्रेविटा इंडिया का शेयर 3.35 रुपये या 7.41% की मजबूती के साथ 48.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 335.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 125.50 रुपये और निचला स्तर 30.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2019)