एनएचपीसी (NHPC) के निदेशक मंडल ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

मंगलवार 17 सितंबर को सरकारी पनबिजली उत्पादन कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में ऋण माध्यमों से चालू वित्त वर्ष में 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी। कंपनी यह पूँजी गैर-परिवर्तनीय बॉन्डों के जरिये एक या एक से अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जुटायेगी।
इसमें 2,000 करोड़ रुपये पहली किस्त में जुटाये जायेंगे। पिछले महीने खबर आयी थी कि एनएचपीसी सुबानसिरी (Subansiri) परियोजना का निर्माण अक्टूबर में शुरू कर सकती है। कंपनी ने इस परियोजना के लिए असम सरकार के साथ समझौता किया है। करार के तहत कंपनी अरुणाचल प्रदेश और असम राज्य में सुबानसिरी नदी पर सुबानसिरी लोअर एचई परियोजना (2,000 मेगावाट) तैयार करेगी। असम और अरुणाचल के बीच की सीमा पर स्थित यह देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है, जिसकी अनुमानित क्षमता 2,000 मेगावाट और अनुमानित वार्षिक उत्पादकता 7421.59 मिलियन इकाई है।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 24.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 23.80 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 23.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 0.60 रुपये या 2.49% की मजबूती के साथ 23.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,605.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 27.50 रुपये और निचला स्तर 20.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)