61% बढ़ा भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का मुनाफा, आमदनी घटी

2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का मुनाफा 61% अधिक रहा।

कंपनी का मुनाफा 599.8 करोड़ रुपये की तुलना में 963.5 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 3,668.3 करोड़ रुपये से 1% की गिरावट के साथ 3,637.6 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर भारती इन्फ्राटेल का एबिटा 1,506 करोड़ रुपये की तुलना में 25% की वृद्धि के चलते 1,884.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,070 आधार अंक बढ़ कर 51.8% हो गया। मगर भारती इन्फ्राटेल की अन्य आमदनी 55.7 करोड़ रुपये से 37% गिर कर 34.9 करोड़ रुपये रह गयी।
गौरतलब है कि कंपनी के टावरों की संख्या तिमाही आधार पर 789 और सालाना आधार पर 1,298 बढ़ कर 93,421 हो गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारती इन्फ्राटेल के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि मुख्य परिचालन प्रदर्शन काफी हद तक हमारे अनुमानों के अनुरूप रहा, जबकि कम अन्य खर्चों के कारण मार्जिन अपेक्षा से बेहतर रहा। वहीं कम कर के कारण लाभ अनुमान से ज्यादा रहा।
दूसरी ओर बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 261.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मजबूती के साथ 266.00 रुपये पर खुला, मगर इसके बाद शेयर में कमजोरी आयी है। करीब 10 बजे यह 0.75 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 261.05 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 48,200.79 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)