स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) के अलाथुर संयंत्र के लिए यूएसएफडीए ने दी शून्य टिप्पणी

अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने निरीक्षण के बाद स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) के अलाथुर संयंत्र के लिए कोई टिप्पणी जारी नहीं की।

इस घोषणा के बावजूद स्ट्राइड्स का शेयर दबाव में है। स्ट्राइड्स फार्मा के इस संयंत्र का निरीक्षण यूएसएफडीए ने अगस्त में किया था।
यूएसएफडीए ने कंपनी के इस संयंत्र में निरीक्षण रोकने के साथ ही निरीक्षण स्थापना रिपोर्ट (ईआईआर) भी जारी कर दी है। स्ट्राइड्स फार्मा के मुताबिक संयंत्र में हाल ही में महत्वपूर्ण क्षमता विस्तार पूरा किया गया है, जिससे अमेरिकी व्यापार के लिए वृद्धि को सहारा मिलेगा।
दूसरी ओर बीएसई में स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 350.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की वृद्धि के साथ 352.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 341.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 9.40 रुपये या 2.68% की कमजोरी के साथ 341.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,055.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 550.40 रुपये और निचला स्तर 288.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)