ल्युपिन (Lupin) को नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (यूएसएफडीए) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।

ल्युपिन को जिल्यूटन एक्सटेंडेड रिलीज (Zileuton Extended-Release) गोलियों के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो एक अन्य अमेरिकी दवा कंपनी की जिफ्लो (Zyflo) का जेनेरिक संस्करण है।
इस गोली की अमेरिका में सितंबर 2019 तक पिछले एक साल की अवधि में बिक्री करीब 4.3 करोड़ डॉलर की रही थी। जिल्यूटन एक्सटेंडेड रिलीज गोली का उपयोग व्यस्कों तथा न्यूनतम 12 वर्ष तक के बच्चों में अस्थमा के इलाज के लिए किया जाता है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर शुक्रवार को 18.95 रुपये या 2.57% की कमजोरी के साथ 718.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,526.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 905.90 रुपये और निचला स्तर 646.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2019)