ओएनजीसी (ONGC) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट

सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 24.21% की गिरावट दर्ज की गयी।

2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 8,264.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ओएनजीसी ने 6,263.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी का मुनाफा उत्पादन में कमी और कीमतों में गिरावट के कारण घटा है।
इस दौरान ओएनजीसी की कुल आमदनी 30,383.40 करोड़ रुपये से 10.55% की गिरावट के साथ 27,177.95 करोड़ रुपये रही। बता दें कि ओएनजीसी के नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं। ओएनजीसी की अपतटीय कारोबारी आमदनी 15.78% की गिरावट के साथ 16,013.85 करोड़ रुपये और तटवर्ती आमदनी 5.51% घट कर 8,478.77 करोड़ रुपये रह गयी।
ओएनजीसी का तेल उत्पादन 3.9% की गिरावट के साथ 5.9 मिलियन टन और गैस उत्पादन 1.6% की गिरावट के साथ 6.2 बीसीएम (अरब घन मीटर) रहा। कंपनी की नेचुरल गैस पर वसूली प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) 20% की वृद्धि के साथ 3.69 डॉलर रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ओएनजीसी के नतीजों को अनुमानों के नजदीक बताया है।
दूसरी ओर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 136.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 137.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 138.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 0.26% की बढ़ोतरी के साथ 136.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर ओएनजीसी की बाजार पूँजी 1,75,494.49 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)