टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ऐसे जुटायी 500 करोड़ रुपये की पूँजी

वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने यह पूँजी तीन विभिन्न फर्मों को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 5,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये।
टाटा मोटर्स ने एसबीआई म्यूचुअल फंड के 4 अलग-अलग फंडों, फ्रेंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड (Franklin India Ultra Short Bond Fund) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को आवंटित किये। इन डिबेंचरों को बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) के थोक ऋण बाजार सेग्मेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 1.60 रुपये या 0.96% की मजबूती के साथ 168.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 48,680.70 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तर 106.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2019)