भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर, शेयर 4.87% चढ़ा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बुधवार के कारोबार में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) का शेयर ऊपर की ओर 548 रुपये तक चला गया।

यह इसका 52 हफ्तों का नया ऊपरी स्तर है। हालाँकि आज के कारोबारी सत्र में यह इस ऊँचाई पर टिका नहीं रह सका और मंगलवार के बंद स्तर 519.35 रुपये के मुकाबले अंततः 4.87% की बढ़त के साथ 544.65 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार के कारोबार में भी कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखी गयी थी।
जानकारों का मानना है कि समाचार माध्यमों में कंपनी के विनिवेश के बारे में चल रही खबरों की वजह से शेयर में तेजी है। एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक को दिये गये साक्षात्कार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) में विनिवेश (disinvestment) का काम मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 53.29% है और सरकार इसमें अपनी समूची हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखती है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2019)