फार्मा कंपनियों में रही तेजी, सन फार्मा (Sun Pharmaceutical) का शेयर 5.73% चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में फार्मा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गयी और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 3.26% की तेजी के साथ 8107.60 पर बंद हुआ।

दूसरी ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स 2.01% मजबूती के साथ 13206.86 पर बंद हुआ।
बीएसई पर बुधवार को सन फार्मा (Sun Pharmaceutical) का शेयर 5.73% मजबूती के साथ 450.20 रुपये पर बंद हुआ, हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 460.60 रुपये तक गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 9.79% चढ़ चुका है। 14 नवंबर को कंपनी का शेयर 410.05 रुपये पर बंद हुआ था। सन फार्मा के शेयर में उछाल के ताजा दौर को जानकार टारो फार्मा के बाय बैक ऑफर से जोड़ कर देख रहे हैं। जानकारों के मुताबिक टारो फार्मा की ओर से ताजा बाय बैक ऑफर कंपनी में सन फार्मा की होल्डिंग को और बढ़ा देगा। मौजूदा स्थिति यह है कि कंपनी में सन फार्मा की होल्डिंग 76.5% है। वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में सन फार्मा को 1,064.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
क्षेत्र के अन्य शेयरों की बात करें तो आज के कारोबार में बीएसई पर डॉ. रेड्डीज लैब (Dr Reddy’s Laboratories) के शेयर में 4.06%, ल्यूपिन (Lupin) में 4.03%, ऑरबिन्दो फार्मा (Aurobindo Pharma) में 3.14%, ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharmaceuticals) में 2.48%, सिप्ला (Cipla) में 2.31% और डिवीज लैब (Divi’s Laboratories) में 1.77% की तेजी रही। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2019)