मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दिसंबर बिक्री में 3.9% की वृद्धि

साल 2019 के आखिरी महीने में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी की दिसंबर बिक्री में साल-दर-साल 3.9% की वृद्धि दर्ज की गयी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने दिसंबर 2018 के 1,28,338 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2019 में 1,33,296 वाहन बेचे।
बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में कंपनी ने बताया था कि इस दौरान मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री साल-दर-साल 2.4% बढ़ कर 1,24,375 इकाई और मूल उपकरण निर्माताओं को बिक्री सहित घरेलू बिक्री साल-दर-साल 3.5% की वृद्धि के साथ 1,25,735 इकाई हो गयी। दिसंबर 2019 में मारुति सुजुकी का निर्यात 6,859 इकाई की तुलना में 10.2% की बढ़ोतरी के साथ 7,561 इकाई हो गया।
इस बीच मारुति की यात्री कार बिक्री 9.1% की वृद्धि के साथ 91,342 इकाई हो गयी। वहीं इसके कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट (स्विफ्ट, इग्निस, डिजायर, बलेनो आदि) की बिक्री 27.9% बढ़ी, जबकि मिनी सेगमेंट (ऑल्टो और वैगनआर) की बिक्री में 13.6% की कमी दर्ज की गयी। इस दौरान कंपनी की सुपर कैरी मॉ़डल की बिक्री 5% की कमी के साथ 1,591 इकाई रही। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2020)