टीसीएस (TCS) के अप्रैल-जुलाई तिमाही लाभ में आयी गिरावट

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) के कारोबारी नतीजों पर कोरोना महामारी का साफ असर दिखा है।

कंपनी ने कारोबारी साल 2020-21 की अप्रैल-जुलाई तिमाही में 7,008 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो साल-दर-साल के लिहाज से 13.8% की गिरावट दिखाता है। कारोबारी साल 2019-20 की समान तिमाही में इसका मुनाफा 8,131 करोड़ रुपये रहा था। कोरोना महामारी की वजह से समझौतों और परियोजना क्रियान्वयन में देरी के कारण कंपनी की आमदनी पर सीधा असर दिखा है।इस दौरान टीसीएस की कामकाजी आमदनी साल-दर-साल 0.39% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 38,322 करोड़ रुपये रही। कारोबारी साल 2019-20 की समान तिमाही में इसकी आमदनी 38,172 करोड़ रुपये रही थी। कारोबारी साल 2020-21 की अप्रैल-जुलाई तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 23.6% रहा है, जबकि नेट मार्जिन 18.3% दर्ज किया गया है।

बीती तिमाही में कंपनी के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें, तो सालाना आधार पर टीसीएस के जैव-विज्ञान व हेल्थकेयर आमदनी में साल-दर-साल 13.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बाकी अन्य कारोबारों मे साल-दर-साल के आधार पर गिरावट दखी गयी। रिटेल व सीपीजी में 12.9% और मैन्युफैक्चरिंग में 7.1% की कमजोरी दर्ज की गयी। वैश्विक स्तर पर देखें तो साल-दर-साल आधार पर यूरोप में टीसीएस की आमदनी में 2.7% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा केवल लैटिन अमेरिका में सकारात्मक वृद्धि देखी गयी।

टीसीएस ने गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया कि इसके निदेशक मंडल ने निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इस लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2020 और पेमेंट डेट 31 जुलाई 2020 तय की गयी है। 30 जून 2020 को कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 4,43,676 थी।
बीएसई में टीसीएस का शेयर गुरुवार को 13.30 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 2,204.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर टीसीएस की बाजार पूँजी 8,27,156.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,301.00 रुपये और निचला स्तर 1,504.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2020)