त्योहारों में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बेचे 14 लाख से ज्यादा वाहन

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामले घटने की खबरों के बीच विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बिक्री के शानदार आँकड़े पेश किये हैं।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार खत्म होने के बाद शाम को स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया कि इसने त्योहारों के 32 दिनों की अवधि (नवरात्रि के पहले दिन से भाई दूज तक) में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। पिछले सालों की इसी अवधि से तुलना करें तो साल 2018 के त्योहारों के मुकाबले यह 103% है, जबकि साल 2019 के त्योहारों के मुकाबले 98% है।
कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में यह दावा भी किया है कि अक्टूबर महीने में इसकी बाजार हिस्सेदारी में 500 बेसिस प्वाइंट्स से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई (BSE) पर बुधवार के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,032.10 के भाव पर खुला और अंत में 47.80 रुपये या 1.58% गिर कर 2,983.00 पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी का बाजार पूँजीकरण 59,590.68 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2020)