एक्साइड इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी को इनकम टैक्स से डिमांड नोटिस

एक्साइड इंडस्ट्रीज के लिए बुरी खबर है। कंपनी की सब्सिडियरी सीएमएल (CML) यानी क्लोराइड मेटल लिमिटेड को इनकम टैक्स से डिमांड नोटिस मिला है।

 कंपनी की सब्सिडियरी को यह डिमांड नोटिस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मिला है। आपको बता दें कि बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी ईआईएल (EIL) ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि सब्सिडियरी सीएमएल को एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए टैक्स डिमांड का नोटिस मिला है। यह रकम 133.03 करोड़ रुपये की है। सीएमएल इनकम टैक्स की ओर से मिले नोटिस का आकलन कर रही है। इसके बाद नोटिस पर उचित कदम उठाएगी। उठाए गए कदमों में कंपनी की ओर से नोटिस के खिलाफ अपील भी शामिल है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इस नोटिस का कारोबार, वित्तीय और ऑपरेशन पर कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा। एक्साइड इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी कि कंपनी ने इक्विटी शेयर कैपिटल के सब्सक्रिप्शन के जरिए 110 करोड़ का निवेश किया है। यह राइट्स आधार पर किया गया है। हालाकि इस निवेश के बाद भी ईआईएल की शेयरहोल्डिंग 100% ही रहेगी। एक्साइड इंडस्ट्री का शेयर 0.46% चढ़ कर 307.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 22 मार्च, 2024)