लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) फिर करेगी आईपीओ (IPO) लाने का प्रयास

खबरों के अनुसार रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) चालू वित्त वर्ष में एक बार फिर आईपीओ लाने का प्रयास करेगी।

इससे पहले कंपनी 2009 और 2018 में आईपीओ लाने का प्रयास कर चुकी है। कंपनी आईपीओ के जरिये 4,500-5,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
लोढ़ा डेवलपर्स ने 2,800 करोड़ रुपये जुटाने के पहली बार सितंबर 2009 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। जनवरी 2010 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने के बाद वैश्विक वित्तीय संकट के बाद खराब अर्थव्यवस्था और बाजार की स्थिति के कारण कंपनी ने आईपीओ लाने की योजना टाल दी थी।
इसके बाद लोढ़ा डेवलपर्स ने अप्रैल 2018 में भी कोशिश की थी। इस बार कंपनी ने सीएलएसए, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्गन स्टेनली और जेएम फाइनेंशियल को बैंकर रूप में नियुक्त किया है। आईपीओ के जरिये पूँजी का इस्तेमाल लोढ़ा डेवलपर्स ऋण चुकाने और विस्तार के लिए करेगी। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)