अन्नाई इन्फ्रा (Annai Infra) को आईपीओ (IPO) के लिए मिली सेबी की मंजूरी

तमिलनाडु में स्थित इंजीनियरिंग, जल प्रबंधन और सिंचाई कंपनी अन्नाई इन्फ्रा (Annai Infra) को आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने 30 मार्च में सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद इसे 12 जुलाई को बाजार नियामक से 'ऑब्जर्वेशंस' मिली हैं।
गौरतलब है कि आईपीओ या फॉलो-ऑन ऑफर जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने से पहले किसी भी कंपनी को सेबी से 'ऑब्जर्वेशंस' प्राप्त करना अनिवार्य है।
अन्नाई इन्फ्रा आईपीओ में 1 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी। खबरों के अनुसार कंपनी के इश्यू का आकार 200-225 करोड़ रुपये का हो सकता है।
अन्नाई इन्फ्रा के इश्यू की प्रबंधक पंटोमाथ कैपिटल एडवाइजर्स (Pantomath Capital Advisors) और लिंक इनटाइम (Link Intime) रजिस्ट्रार रहेगी। इश्यू के बाद अन्नाई इन्फ्रा का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)